विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के होटल सिक्स सेंसे फोर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं। 7 दिसंबर से शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वहीं शादी की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए शादी के फोटोज और वीडियोज पोस्ट करने की परमिशन नहीं दी गई है। ऐसे में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह करण जौहर के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
‘बोले चूड़ियां’पर डांस करते दिखे फराह और करण
फराह खान और करण जौहर सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल के एक सुईट में रुके हैं। उन्होंने हाल ही में एक रील वीडियो साझा किया है जो किसी होटल के कमरे का लग रहा है, फैंस का कहना है कि ये वीडियो सिक्स सेंस रिसॉर्ट का ही है। इस वीडियो में फराह और करण को फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के सॉन्ग ‘बोले चूड़ियां’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। गाने की शुरुआत में फराह अकेले ही फूल फेंकते-फेंकते डांस करती हैं, फिर दूसरे कमरे से करण एंट्री लेते हैं और उनके साथ डांस करने लगते हैं।
‘कभी खुशी कभी गम’को पूरे हुए 20 साल
फराह खान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘एपिक फिल्म के3जी के 20 साल पूरे होने पर एपिक रील.. करण जौहर जानकर अच्छा लगा कि हम पहले के जैसे ही हैं… और ऐसे ही रहेंगे।’ फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को आज 20 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और फराह ने इसमें कोरियाग्राफी की थी।
विक्की व कैट अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं
कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों से एनडीए पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा है ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक न हो। कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के प्रसारण के राइट्स सीधे अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं।
सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा की सिक्योरिटी कड़ी
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी को ध्यान में रखते हुए होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर को दी गई है। होटल और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
फोन के साथ नहीं मिलेगी एंट्री
विक्की-कटरीना की शादी में शामिल होने वाले लोगों को वेडिंग प्लानर्स की तरफ से कोड दिए गए हैं, जिसके बारे में सिर्फ होटल के स्टाफ को ही जानकारी होगी। विक्की और कटरीना की तरफ से मेहमानों को भेजा गया, जिसमें मेहमानों से फोन को किसी भी फंक्शन में ना लेकर आने की अपील की गई।