ताजा खबरराष्ट्रीय

RBI समेत 11 जगहों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, गवर्नर शक्तिकांत दास और निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग

मुंबई। मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग भी रखी गई है। RBI ऑफिस के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक सहित 11 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं, सूचना लगने पर पुलिस हरकत में आई और सभी जगहों पर पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। MRA मार्ग पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

आज की अन्य खबरें…

शिमला में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 15 यात्री थे सवार; कुछ को आई चोट, सामने आई हादसे की वजह

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह एक प्राइवेट बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कुछ को हल्की चोटें आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है। यह हादसा आज सुबह शिमला में एमएलए क्रासिंग के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना घटी है। इस हादसे में बाइक सवार को काफी चोटें आई है। यह बस शिमला से शोघी की ओर जा रही थी और एमएलए क्रॉसिंग के बाद खाई में गिर गई। बस चालक केदारनाथ ने बताया कि बाइक सवार ओवर टेक कर रहा था और वह बस से टकरा गया, जिसके बाद बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में गिर गई।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप; देखें VIDEO

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नांदेड़ में पूर्णा परली पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन के एक कोच से अचानक ऊंची लपटें उठने लगीं और धुआं निकलने लगा। ट्रेन में आग देखकर प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची औक स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया। गौरतलब है कि जिस कोच में आग लगी थी, वह इस्तेमाल में नहीं था। उस कोच को आमतौर पर स्पेयर में रखा जाता है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। देखें VIDEO…

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला टला, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो प्रेशर बम बरामद किए

बीजापुरछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो प्रेशर बम बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इस साल, अब तक राज्य में नक्सलियों द्वारा बिछाई गईं कम से कम 180 बारूदी सुरंग का पता लगा कर उन्हें निष्क्रिय किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सोमवार को पालनार-चेरपाल गांव की सड़क पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), जिला पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) का एक संयुक्त दल गश्त के लिए निकला था। इसी दौरान दल को सड़क पर पांच किलोग्राम वजन वाले दो प्रेशर बम होने की जानकारी मिली।” विस्फोटक प्रेशर स्विच से जुड़े थे।

अधिकारी ने बताया कि बमों को बाद में बीडीएस ने निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। उन्होंने बताया कि सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाते हैं। बीजापुर में एक अन्य घटना में, सोमवार रात पालनार-सावनार गांव के करीब जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button