राष्ट्रीय

प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल आज से, तीन दिन नहीं हो पाएगा काम-काज; जानें वजह

देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, ऐसे में आम लोगों को बैंकिंग के कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है।

इसलिए हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए UFBU ने हड़ताल करने का एलान किया है। गौरतलब है कि UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र की 4,000 से भी अधिक शाखाओं के कर्मचारी शामिल होंगे। इस हड़ताल से लोगों को खासी तकलीफ होने वाली है।

विफल रही कल की आखिरी कोशिश

बुधवार को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के सामने बैंक स्ट्राइक रोकने के लिए की गई बैठक विफल रही। इस बैठक में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन (UFBU) ने दो दिन की हड़ताल रोकने के लिए जो शर्तें रखीं, उन पर कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए बैंक यूनियनों ने हड़ताल पर जाने के फैसले को कायम रखा।

3 दिन नहीं हो पाएंगे बैंक के काम

इस दो दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे देश में बैंकों के ब्रांच आज 16 दिसंबर (गुरुवार) और 17 दिसंबर (शुक्रवार) को बंद रहेंगे। वहीं 19 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसी को देखते हुए देश में इस सप्ताह बैंक तीन दिन बंद रहने वाले हैं।

बैंकों ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अधिकांश बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कार्यों के प्रभावित होने को लेकर आगाह कर दिया था।

इस कानून से कर्मचारियों को होगी दिक्कत

जानकारी के मुताबिक सरकार संसद के इसी सत्र में एक ऐसा कानून ला रही है, जिससे भविष्य में किसी भी सरकारी बैंक के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता साफ हो जाएगा। निजीकरण होने से सबसे ज्यादा परेशानी कर्मचारियों को ही होगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंक के खिलाफ सेना का एक्शन, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button