
भोपाल। रेल मंत्रालय गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट स्टेशन पर स्टॉपेज का टाइम बढ़ाने जा रहा है। रेलवे ने फैसला लिया है कि इन तीनों रेलवे स्टेशनों पर अब वंदे भारत ट्रेन आते और जाते समय 2 के बजाय 4 मिनट का हॉल्ट लेगी। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ट्रेन का संशोधित टाइम-टेबल जारी कर दिया है लेकिन ये बदलाव 120 दिन बाद यानि 18 सितंबर से लागू होगा।
इस कारण 120 दिन बाद लागू होगा नया टाइम टेबल
रेलवे के नियम के मुताबिक 120 दिन का एडवांस रिजरवेशन प्रॉसिजर लागू रहता है। इस कारण रेलवे अपने टाइम टेबल में तत्काल बदलाव नहीं कर सकता है। यही वजह है कि रेलवे ने इन तीनों रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज बढ़ाने का समय 18 सितंबर से लागू करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि वंदे भारत को लेकर रेल प्रशासन के साथही भोपाल रेल मंडल लगातार यात्रियों से फीडबैक लेता रहता है। यात्रियों के फीडबैक के मुताबिक ये पाया गया था कि इन तीनों रेलवे स्टेशनों वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन केवल दो मिनट रुकती है और ट्रेन के ऑटोमेटिक गेट्स होने के कारण इतने कम समय में सभी यात्रियों को उतरने और चढ़ने में दिक्कत आती है। इसके साथ ही हाल ही में रेलवे ने एक और सर्वे किया है जिसके जरिए यात्रियों से पूछा गया है कि वंदे भारत को क्या सप्ताह के सातों दिन चलाया जाना चाहिए ? फिलहाल ये ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर छह दिन संचालित होती है।
यह है संशोधित समय सारणी
- गाड़ी संख्या 20171, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस
- रानी कमलापति स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान
- 08.39 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचकर 08.43 बजे प्रस्थान
- 09.41 बजे ग्वालियर पहुंचकर, 09.45 बजे प्रस्थान
- 11.11 बजे अगरा कैंट पहुंचकर, 11.15 बजे प्रस्थान
- 13.15 बजे हजरत निजामुद्दीन आगमन
- गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस
- हजरत निजामुद्दीन से 14.40 बजे प्रस्थान
- 16.20 बजे अगरा कैंट पहुंचकर 16.24 बजे प्रस्थान
- 17.38 बजे ग्वालियर पहुंचकर 17.42 बजे प्रस्थान
- 18.56 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचकर 19.00 बजे प्रस्थान
- 22.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
#भोपाल– #रानी_कमलापति-नई #दिल्ली-रानी कमलापति #वंदे_भारत_एक्सप्रेस अब वीरांगना रानी #लक्ष्मीबाई(झांसी), #ग्वालियर और आगरा में चार-चार मिनट ठहरेगी, पहले केवल दो मिनट का दिया गया था तीनों स्टेशन पर #स्टॉपेज, यात्रियों को दो मिनट में चढ़ने उतरने में होने वाली परेशानी को देखते हुए… pic.twitter.com/7izbyKvvl3
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 20, 2023
ये भी पढ़ें – Karnataka : पीएम मोदी की तर्ज पर डीके, शपथ के बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक, कांग्रेस के 5 वादों को मिली ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी