ताजा खबरराष्ट्रीय

Karnataka : पीएम मोदी की तर्ज पर डीके, शपथ के बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक, कांग्रेस के 5 वादों को मिली ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी

बेंगलुरु। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ विधानसभा भवन पहुंचे। इस दौरान सीएम सिद्धारमैया विधानसभा के अंदर चले गए। लेकिन, डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा की सीढ़ियों पर झुकते हुए माथा टेका और नमन किया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहली बार सांसद बनने पर संसद में माथा टेका था।

वादों से पीछे नहीं हटेंगे : सिद्धारमैया

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को अपनी पहली बैठक में कांग्रेस की 5 गारंटी (वादों) को लागू करने को ‘सैद्धांतिक’ रूप से मंजूरी दे दी। सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और 8 विधायकों के मंत्री के रूप में शपथ लेने के ठीक बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। सीएम ने कहा, हम (वादों से) पीछे नहीं हटेंगे। वादों को पूरा किया जाएगा।

अगली बैठक के बाद लागू होने की संभावना

सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार का शुरुआती अनुमान है कि चुनावी वादों को पूरा करने से सरकारी खजाने पर सालाना 50,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने यहां संवाददाता से कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादों को मंत्रिमंडल की अगली बैठक के बाद लागू किए जाने की पूरी संभावना है। पार्टी के वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपए मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किग्रा मुफ्त चावल, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपए और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपए (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं।

सैद्धांतिक रूप से दी मंजूरी

सिद्धारमैया ने कहा, हमने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। मैं मंत्रिमंडल की अगली बैठक में विवरण के साथ सामने आऊंगा। मैंने आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। हम विवरण प्राप्त करेंगे, वित्तीय निहितार्थों पर चर्चा करेंगे और फिर हम इसे सुनिश्चित करेंगे। वित्तीय प्रभाव चाहे जो भी हम इन 5 गारंटी योजनाओं को पूरा करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि वादे करने से पहले इन पहलुओं पर विचार क्यों नहीं किया गया, सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों से किए गए अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी।

कर्नाटक चुनाव के नतीजे ऐसे रहे-

10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।

पार्टी जीते 2018
कांग्रेस 135  80
बीजेपी 66  104
जेडीएस 19  37
अन्य 04  03
टोटल 224  224

ये भी पढ़ें: Karnataka CM Oath Ceremony : कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार CM की शपथ ली, डिप्टी सीएम बने डीके शिवकुमार

संबंधित खबरें...

Back to top button