मध्य प्रदेश

वलसाड-पुरी और बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द, प्रयागराज जंक्शन-पनवेल एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

बिलासपुर मंडल के रूपोंद-झलवारा रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन चालू करने के लिए झलवारा स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर इस रूट से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

वलसाड-पुरी और बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस निरस्त

  • गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी (मक्सी-भोपाल)।
  • गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 19 दिसंबर को रद्द रहेगी (वाया-भोपाल-मक्सी)।
  • गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 19 दिसंबर को रद्द रहेगी (वाया- गुना-अशोक नगर-मुंगावली-सागर)।
  • गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 15 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी (वाया-सागर-मुंगावली-अशोक नगर-गुना)।

गाड़ी संख्या 01903/01904 की 3-3 ट्रिप बढ़ाई

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 01903/01904 प्रयागराज जंक्शन-पनवेल-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल की परिचालन अवधि को 3-3 ट्रिप बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रयागराज जंक्शन-पनवेल-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल के चलने की अवधि 3-3 ट्रिप बढ़ाई गई है।

  • गाड़ी संख्या 01903 प्रयागराज-पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक हर रविवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से शाम25 बजे चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01904 पनवेल-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक तक हर सोमवार को पनवेल स्टेशन से रात30 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

दोनों दिशाओं में नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खजुराहो, महाराज छत्रसाल, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button