ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : वडोदरा में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की छुट्टी; ईमेल में लिखी ये बात

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल शुक्रवार 24 जनवरी तड़के चार बजे भेजा गया था। भायली क्षेत्र के नवरचना स्कूल और यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल को एक ईमेल में मिला, जिसमें कहा गया कि पाइपलाइन में बम रखे गए हैं। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते (BDS), क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एहतियात के तौर पर छात्रों को आज छुट्टी दे दी गई है। पुलिस धमकी के स्रोत की जांच कर रही है।

सुबह 6:30 बजे ऐप और ग्रुप पर आया मैसेज

स्कूलों में बम की धमकी को लेकर एक अभिभावक का कहना है, “हमें नवरचना ऐप के साथ-साथ उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर सुबह 6:30 बजे एक सूचना मिली, जिसमें कहा गया था कि बम की धमकी के कारण स्कूल आज बंद रहेगा।”

मुंबई के स्कूलों को भी मिली थी धमकी

एक दिन पहले 23 जनवरी को मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के एक स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था। ईमेल में अफजल गैंग की ओर से बम रखने का दावा किया गया। पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल की जांच शुरू की। इसी तरह का एक धमकी भरा ईमेल नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल को भी मिला, जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड ने स्कूल की तलाशी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले भी भारतीय रिजर्व बैंक और दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिले थे।

ये भी पढ़ें- बिहार के मोकामा में फिर फायरिंग : पटना पुलिस ने गैंगस्टर सोनू को किया गिरफ्तार, क्या है पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच का विवाद

संबंधित खबरें...

Back to top button