
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में दूधी नदी में पांच बच्चों के डूबने की खबर सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। साथ में नहाने गए एक बच्चे ने बताया कि नदी में तेज भंवर चल रही थी जिसकी चपेट में आ जाने से पांचों बच्चे आ गए और डूब गए। फिलहाल, गोताखोरों द्वारा बच्चों की तलाश की जा रही है।
नदी की गहराई में जाने से बच्चे डूबे
जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील की यह घटना बताई जा रही है। दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट पर 6 बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान गहराई में जाने के कारण पांच बच्चे डूब गए। एक बच्चे नदी से बाहर निकलने में सफल हुआ। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों की तलाश की जा रही है।
#नर्मदापुरम् : बनखेड़ी तहसील के डूमर गांव की दूधी नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे, गाव के सैंकड़ों लोग किनारे पर हुए जमा, देखें #VIDEO #Drown @dmhoshangabad #Narmadapuram #Children @MPPoliceDeptt @NDRFHQ #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1OQm9bPEpt
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 2, 2023
ये भी पढ़ें- Vidisha News : मछली पकड़ने गए दो युवकों की बेतवा नदी में डूबने से मौत, होमगार्ड टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला