ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत, क्रेन की मदद से उतारा शव

भोपाल। राजधानी के कोलार में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। कजलीखेड़ा में एक युवक बिजली के खंबे पर चढ़कर काम कर रहा था। इस दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव करीब दो घंटे तक तारों पर ही लटकता रहा। इसके बाद MPEB और नगर निगम की टीम ने शव को क्रेन की मदद से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। देखें वीडियो

घर की लाइन सुधारने चढ़ा था युवक

जानकारी के अनुसार, ये हादसा कोलार रोड के बोरदा गांव के पास बनी पुलिया के पास हुआ। कजलीखेड़ा का निवासी कृष्पाल सिंह यादव (25) पुत्र गोविंद बिजली के खंभे पर चढ़कर विद्युत से संबंधित कुछ काम कर रहा था। मृतक एक प्राइवेट काम करता था। उसके घर बिजली के तार खंबे से लूज हो गए थे। इसी लाइन को सही करने लिए वह खंबे पर चढ़ा था। तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और MPEB की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा। मृतक के शव को उतारने के दौरान पूरी लाइन की सप्लाई बंद की गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : VIP रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक; धुआं उठते देख उतर गया था परिवार, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button