राष्ट्रीय

बाल ठाकरे की 96वीं जयंती आज: PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- एक उत्कृष्ट नेता के रूप में उन्हें सदा याद रखा जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाल साहेब ठाकरे को एक उत्कृष्ट नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, जो हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे।

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मैं श्री बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें हमेशा एक उत्कृष्ट नेता के रूप में याद किया जाएगा जो हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे।”

2012 में हुई थी मृत्यु

एक कट्टर हिंदुत्व नेता के रूप में बालसाहेब ठाकरे को याद किया जाता है। उनका जन्म 1926 में हुआ था और उन्होंने शिवसेना की स्थापना की थी। शिवसेना 2019 में गठबंधन तोड़ने से पहले लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी पार्टी रही। 12 नवंबर 2012 को कार्डियक अरेस्ट के कारण बालासाहेब का निधन हो गया। ठाकरे कहा करते थे कि शिवसेना कोई राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना है।

ये भी पढ़ें- Subhash Chandra Bose Jayanti : PM Modi आज India Gate पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत

संबंधित खबरें...

Back to top button