ताजा खबरभोपाल

बाघ भ्रमण क्षेत्र चंदनपुरा में डीजे की तेज आवाज के बीच निकली बारात, शोरगुल के चलते सहमा दिखा बाघ

एन्वॉयर्नमेंट एक्टीविस्ट ने बनाया वीडियो, कलेक्टर सहित अन्य से की शिकायत

भोपाल। चंदनपुरा नीम वाले गेट के पीछे गुरुवार को बाघ देखा गया। आसपास तेज आवाज में डीजे बज रहा था, इसलिए बाघ सहमा दिख रहा था। एन्वॉयर्नमेंट एक्टिविस्टों ने बाघ का वीडियो बनाया। इसकी शिकायत कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि 13 शटर के पास गुरुवार को नीम वाले गेट के पास डरे सहमे बाघ को देखा गया। उसके पीछे शादी पार्टी की आवाज आ रही थी और डीजे बज रहा था। मामले की शिकायत करने वाले एन्वॉयर्नमेंट एक्टीविस्ट राशिद नूर खान ने बताया कि चंदनपुरा मे निजी भूमि मालिकों द्वारा फार्म हाउस डेवलप किए गए हैं। इन्हें शादी और बर्थडे जैसे कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जाता है। इन कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है। फॉर्म हाउस से लगकर घना वन क्षेत्र है, जो संरक्षित वन घोषित है। इस क्षेत्र मे बाघों का मूवमेंट रहता है। यह क्षेत्र बाघों की पनाहगाह के साथ प्रजनन के लिए भी अनुकूल परिस्थिति निर्मित रखता है। यहां पिछले कुछ साल से लगातार बाघों की संख्या मे वृद्धि हुई है।

बाघ मूवमेंट के कारण कई बार लग चुकी है धारा 144:

शिकायत में कहा गया है कि क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों को रोकने एवं इन फार्म हाउस के उपयोग की जांच कर विकास योजना के अनुरूप कार्रवाई की जाए। यहां पूर्व में भी धारा 144 लगाई गई, जिसे दोबारा लगाया जाना चाहिए।

बाघ भ्रमण क्षेत्र में किसी तरह का शोरगुल, हंगामा और डीजे बजाना गलत है। टीएंडसीपी को पत्र लिखकर कह चुके है कि बाघ भ्रमण क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को अनुमति न दें। आज इस क्षेत्र में डीजे बजाने के मामले में जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे, ताकि बाघ अपने इलाके में सुरक्षित रहें। आलोक पाठक, डीएफओ, भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button