ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के चंपावत में हादसा, पूर्णागिरी धाम जा रहे श्रद्धालुओं की जीप नाले में बही, एक नाबालिग लड़की की मौत, 6 लोगों का रेस्क्यू किया

चंपावतउत्तराखंड के चंपावत जिले में शुक्रवार को हादसा हो गया। पूर्णागिरी धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की एक जीप बारिश से उफनाए एक नाले में बह गई। इस हादसे में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वहीं, 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया। घटनास्थल पर पहुचें चंपावत के जिला अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि किरौड़ा नाले के तेज बहाव में बही जीप में सवार दो अन्य श्रद्धालु लापता हैं, जिन्हें ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के समय वाहन में 9 लोग सवार थे।

CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

चंपावत के स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना का शिकार हुए श्रद्धालु ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा के रहने वाले थे।

मृतका और घायलों की हुई पहचान

मृतका की पहचान 14 वर्षीय बलविंदर कौर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में मृतका की छोटी बहन सीमा (पांच) के अलावा दो सगी बहनें पवनदीप कौर और अमनदीप कौर, 12 वर्षीय गीता कठैत और जीप चालक उवैश (20) शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार 58 वर्षीय प्रहलाद सिह को चोट नहीं आई और वह अपने घर लौट गए।

उपजिलाधिकारी के मुताबिक, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। घटना को देखते हुए शारदा बैराज पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- ‘आपकी टोन ठीक नहीं’… भले सेलेब्रिटी हों, डेकोरम रखना होगा; राज्यसभा में जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस

ये भी पढ़ें- Chandipura Virus : राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत, शाहपुरा के इटड़िया गांव में दो वर्षीय मासूम ने तोड़ा दम

संबंधित खबरें...

Back to top button