इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

गुजरात ब्लास्ट में 56 लोगों की मौतों का जिम्मेदार! पत्नी की मौत के बाद आतंकी मो. शफीक को इंदौर पैरोल पर लाया गया, देखें VIDEO

इंदौर। इंदौर के दौलतगंज इलाके में रहने वाले एक आतंकवादी मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल अंसारी को गुजरात पुलिस पैरोल पर इंदौर लेकर आई है। बता दें कि सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मोहम्मद शफीक को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल बारीक मूलतः उज्जैन का रहने वाला है, वहीं शफीक अंसारी आतंकी सफदर नागौरी और आमिर परवेज का भी साथी रहा है।

पत्नी की मौत के बाद मिली पैरोल

15 वर्ष पूर्व शफीक को गुजरात एटीएस ने सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार किया था, जिसमें 56 लोगों की जान गई थी। दरअसल, कुछ दिन पूर्व शफीक की पत्नी रिजवाना की मौत हो गई। इंदौर के दौलतगंज में रिजवाना के माता-पिता रहते हैं, मौत के बाद सभी को कुछ दिन का कोर्ट द्वारा पैरोल दिया गया था। जिसके बाद गुजरात पुलिस के 17 और इंदौर के 30 कर्मचारियों द्वारा भारी सुरक्षा में दौलतगंज पुलिस उसे ले जाती है और रात होते ही सुरक्षा के लिए थाने पर वापस लेकर आ जाते हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- महादेव पानी में बहे भोपाल के युवा का शव मिला, दोस्तों के साथ गया था नहाने, VIDEO में देखें कैसे पानी बढ़ने से कई लोग फंस गए थे

संबंधित खबरें...

Back to top button