क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st T-20 : वानखेड़े स्टेडियम में एशियन चैंपियन से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज मंगलवार (03 जनवरी) से हो गया। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया यह सीरीज जीतने उतरेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी। एशियन चैंपियन श्रीलंकाई टीम टी-20 के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इस सीरीज में चोट के कारण रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे।

कब और कहां खेला जाएगा पहला मुकाबला ?

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। लेकिन इसका टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

कहां देख पाएंगे भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला ?

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं फैंस मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी ले सकते हैं।

हार्दिक पांड्या की होगी परीक्षा

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है। उनके ऊपर ‘मिशन 2024’ के लिए टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी है। इस बार हार्दिक का सामना एशियाई चैम्पियन श्रीलंका से है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और न्यूजीलैंड सीरीज के समान युवा टीम चुनी है।

कैसा रहेगा मुंबई का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, 3 जनवरी को मुंबई का तापमान 25-27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मंगलवार को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इसलिए फैंस को एक रोमांचक मैच बिना किसी बाधा के देखने को मिलेगा। वहीं आर्द्रता की बात करें तो यह 60 % रहेगी और आसमान में 45 % बादल छाए रहने की उम्मीद है।

भारत vs श्रीलंका के बीच T-20 व वनडे सीरीज

  • पहला टी-20 – 3 जनवरी, मुंबई
  • दूसरा टी-20 – 5 जनवरी, पुणे
  • तीसरा टी-20 – 7 जनवरी, राजकोट
  • पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
  • तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट, BCCI की मेडिकल टीम करेगी लिगामेंट का इलाज

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button