कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : कोरोना के नए मामलों में 24% की कमी, एक्टिव केस भी पांच लाख से नीचे

कोरोना की रफ्तार अब देश में थमती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं। इस दौरान 91,930 लोग ठीक हुए और 346 लोगों की मौत हो गई। तीसरी लहर के पीक के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या इतनी कम रही है। वहीं रोजाना संक्रमण दर घटकर 3.19 फीसदी पर आ गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,26,65,534
सक्रिय मामले: 4,78,882
कुल रिकवरी: 4,16,77,641
कुल मौतें: 5,09,011
कुल वैक्सीनेशन: 1,72,95,87,490

यूपी और दिल्ली में घटने लगे कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1432 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 7 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 2481 मरीज ठीक भी हुए, अब प्रदेश में 14,214 एक्टिव केस बचे हैं। संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गई है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 804 नए मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.41 फीसदी हो गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button