
राजगढ़। मध्य प्रदेश में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो आर्मी के जवान, 2 यात्री एवं एक फैक्ट्री कर्मचारी शामिल होना बताया जा रहा है। ये हादसा पीलूखेड़ी में NH-46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि आर्मी के ट्रक का टायर फटने से यात्री बस से टकरा गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, मौतों को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
भोपाल जा रही थी यात्रियों से भरी बस
जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान MH 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने अचानक आर्मी के ट्रक का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बस से निकला और डायल 100 व 108 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और डायल 100 ने घायलों को अस्पताल भेजा।
#राजगढ़ : बस, कार और आर्मी ट्रक में भिड़ंत, जवान समेत 4 की मौत, 10 घायल, पीलूखेड़ी के पास नेशनल हाइवे 52 पर हुई दुर्घटना, हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार, देखें #VIDEO #Rajgarh #RoadAccident #ArmyTruck @RajgarhSp @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UNCUZEVYsH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
हादसे में बस सवार तीन यात्री और 2 आर्मी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ओसवाल फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना पर आर्मी के कई अफसर और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
One Comment