ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Board Exam : एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर हुई लागू, कक्षा 10वीं में लाने होंगे इतने अंक

बोर्ड ने किया था खत्म, शासन ने दिया जारी रखने के आदेश

भोपाल। एमपी बोर्ड (MP Board) के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। 10वीं में बेस्ट फाइव योजना लागू रहेगी। इस योजना के तहत छात्रों को छह में से केवल पांच विषयों में पास होना होगा। सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा जारी सत्र 2024-25 की गाइडलाइन में इस योजना को खत्म कर दिया गया था।

उपसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभी पूरी तरह 9वीं और 10वीं में गणित और अंग्रेजी में बेसिक और स्टैंडर्ड का प्रावधान लागू नहीं किया गया है। इसे पूरी तरह लागू होने के बाद बेस्ट फाइव पद्धति को समाप्त किया जाएगा। आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं में सत्र 2024-25 एवं 10वीं में सत्र 2025-26 तक बेस्ट फाइव पद्धति को लागू रखा जाएगा। कक्षा 9वीं में 2025-26 और 10वीं में 2026-27 से बेस्ट फाइव पद्धति समाप्त की जाएगी।

क्या है बेस्ट फाइव पद्धति ?

बोर्ड द्वारा 10वीं में 6 विषयों की परीक्षा ली जाती है। इसमें बेस्ट फाइव पद्धति के तहत छात्र के जिन 5 विषयों में अधिक नंबर होते हैं, उसके अनुसार गणना कर रिजल्ट तैयार किया जाता है। यदि छात्र 6वें विषय में फेल भी है, तो उसे पूर्णांक में पास माना जाता है। यानी छात्रों को पांच विषयों में न्यूनतम पासिंग मार्क्स (आमतौर पर 33%) लाने होंगे।

इसलिए बोर्ड ने खत्म की थी योजना

बेस्ट फाइव पद्धति लागू होने से अधिकांश कमजोर छात्रों ने गणित और अंग्रेजी पढ़ना ही बंद कर दिया था। इसके चलते अंग्रेजी और गणित का रिजल्ट लगातार गिर रहा था। साथ ही इसका असर आगे की कक्षाओं में भी पड़ रहा था। 11वीं और 12वीं में जाकर इन छात्रों को अंग्रेजी और गणित में परेशानी होती है।

बेस्ट फाइव पद्धति से अधिकांश बच्चे अंग्रेजी और गणित जैसे विषयों में कमजोर हो रहे हैं। बोर्ड द्वारा देर से ही सही, लेकिन इस पद्धति को समाप्त करने का छात्र हित में निर्णय लिया गया था। हालाकि फिर से शुरू करने से इसका असर आगे की पढ़ाई पर पड़ेगा।

-रमाकांत पाण्डेय, शिक्षाविद्

संबंधित खबरें...

Back to top button