भोपालमध्य प्रदेश

पानी से लबालब हुआ भोपाल का केरवा डैम, आज खोले गए दो गेट, डैम घूमने पहुंचे पर्यटक

बड़ी झील में पानी का लेवल ठीक-ठाक स्थिति तक पहुंच गया है, लेकिन फिर भी बड़े तालाब को अभी भी दो फीट पानी का और इंतजार है। पानी के लेवल को देखते हुए केरवा डैम लबालब भर गया है, जिसकोदेखते हुए आज केरवा डैम के दो गेट खोले गए।

भोपाल। राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। इस बार हुई अच्छी बारिश से शहर के तालाबों और झीलों के साथ-साथ आसपास के अंचलों की नदियों में पानी लबालब भर गया है। राजधानी की बड़ी झील में भी पानी का लेवल ठीक-ठाक स्थिति तक पहुंच गया है, लेकिन फिर भी बड़े तालाब को अभी भी दो फीट पानी का और इंतजार है। पानी के लेवल को देखते हुए केरवा डैम लबालब भर गया है, जिसकोदेखते हुए आज केरवा डैम के दो गेट खोले गए।

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि शाम होते होते इसी डैम के 5 गेट और खोले जा सकते हैं। केरवा डैम प्रभारी ने बताया कि इस डैम में कुल आठ गेट हैं, जो पूरी तरह ऑटोमैटिक हैं। पानी फुल टैंक लेवल पर आते ही गेट खुल जाते हैं और पानी उतरने पर बंद हो जाते हैं। वाटर सप्लाई के लिए डैम में पानी की पर्याप्त आपूर्ति होने शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है।

जलस्रोत फुल टैंक लेवल वर्तमान स्थिति
कलियासोत 1659 1648.11 फीट
केरवा 1672.11 1672.11 फीट
कोलार 1561.4 1500.5 फीट
बड़ा तालाब 1666.8 1664.50 फीट

 

संबंधित खबरें...

Back to top button