
अखिल सोनी-इंदौर। देश में भले ही सोने की मांग में तेजी आई हो आए हो, लेकिन मप्र में सोने के आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या पिछले साल (जनवरी से मार्च 2023) की तुलना में इस साल इसी अवधि में 20 फीसदी कम हुई है। इसका कारण सोने की कीमतों में वृद्धि है। 2023 जनवरी से मार्च के दौरान सोने का भाव 55-58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ करता था जो इस साल की समान तिमाही में 72 हजार रुपए हो गया।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार जनवरी से मार्च 2024 में देश में सोने की मांग बढ़कर 136.6 टन हो गई है जो पिछले इसी समय 126.3 टन थी। हालांकि मप्र में उक्त तिमाही में 4.8 टन सोने की ही बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल यह 6 टन था।
शादी का बजट बिगड़ा: सोने के भाव से शादी वाले परिवारों का बजट गड़बड़ा गया है। लोग अब आधा ही सोना खरीद रहे हैं।
जनवरी से मार्च तक सोने की बिक्री के आंकड़े (प्रति किलो)
शहर 2023 2024
इंदौर 1875 1500
रतलाम 1250 1000
भोपाल 1000 800
जबलपुर 1000 800
ग्वालियर 625 500
अन्य शहर 315 250
( सोर्स : मप्र सराफा एसो.)
मेरे बेटे की शादी थी, हमने प्लानिंग की थी करीब 200 से सवा 200 ग्राम सोने के गहने खरीदेंगे, लेकिन 72 हजार रुपए के भाव के बाद हमने 150 ग्राम के अंदर ही खरीदारी कर काम चलाया। – महेंद्र बंसल, इंदौर
सोने की कीमतों में आई तेजी के बाद व्यापार पिछले साल की तुलना में काफी प्रभावित हुआ है। पिछले साल इसी सीजन में 58 हजार का भाव था तो खरीदारी अच्छी हुई, अब धंधा मंदा रहा। – अनिल राका, अध्यक्ष मप्र सराफा एसो.