इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी पोस्ट डालने के आरोप में तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इंदौर। पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर खजराना क्षेत्र से एक नाबालिग सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। ये तीनों आरोपी इंस्टाग्राम पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पोस्ट साझा कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर डाले भड़काऊ पोस्ट

पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये युवक सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी और भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, इन पोस्ट्स से सामाजिक सौहार्द और शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाकर इन युवकों को पकड़ा और मामले की जांच शुरू की। इससे पहले सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए आईएसआई से जुड़े थे। इनकी कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी थी। पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र के अशरफी कॉलोनी से तीनों युवकों को उठाया है।

देखें वीडियो…

विदेशी कनेक्शन नहीं मिला

प्रारंभिक जांच में पाकिस्तान या किसी विदेशी एजेंसी से इनके संबंध नहीं पाए गए हैं। डीसीपी ने ऐसी किसी भी खबर का खंडन किया है, जो इन युवकों के विदेशी कनेक्शन का दावा करती हो। जांच में सामने आया है कि ये युवक कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं और इसी तरह की सामग्री साझा कर रहे थे। उनके फोन और सोशल मीडिया प्रोफाइल से फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं, जिनसे उनकी विचारधारा स्पष्ट होती है।

पुलिस ने शुरू की पूछताछ

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ तेज कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि इन युवकों को प्रेरणा कहां से मिली और उनका नेटवर्क कितना बड़ा है। फिलहाल, इनके खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ या भ्रामक सामग्री को साझा करने से बचें और ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

संबंधित खबरें...

Back to top button