
इंदौर। 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में IND vs NZ वनडे मैच से पहले टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। शनिवार रात क्राइम ने कॉलेज के 8 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मैच की 40 टिकट बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक ये छात्र 900 का टिकट 4,000 रुपए में बेचने की फिराक में थे। इन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। ब्राइम ब्रांच ने छात्रों के पास से टिकट बरामद कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्रों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से टिकट का प्रमोशन डाला था कि भारत-न्यूजीलैंड मैच का टिकट उपलब्ध है।
लालच में बेच रहे थे टिकट
एडिशनल डीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी अंकित, अजय, अमित, रोहित और कृष्णपाल सहित अन्य छात्रों ने अपनी आईडी से मैच की टिकटें खरीदी थीं। लेकिन रुपयों के लालच में इन्होंने टिकटें बेचने की प्लानिंग कर ली। इसी के तहत इन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य साेशल मीडिया माध्यमों पर टिकट बेचने का पोस्ट डाला था। इन छात्रों पर मनोरंजन कर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई है।
कालाबाजारी रोकने MPCA ने जारी की एडवाइजरी
होलकर स्टेडियम इंदौर में जब भी मैच टीम इंडिया का मैच होता है, टिकटों की कालाबाजारी की घटनाएं सामने आती हैं। इसके चलते इंदौर क्राइम ब्रांच और MPCA ने पहले ही इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया हैै कि किसी भी प्रकार का विज्ञापन या कालाबाजारी करने वाले लोगों से टिकट को नहीं खरीदें। बीसीसीआई और एमपीसीए द्वारा अधिकृत टिकट वेबसाइट और पेटीएम इंसाइडर पर उपलब्ध है। पुलिस ने लोगों को टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने के लिए नजदीकी थाने में संपर्क करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें IND vs SL 1st ODI : भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे आज, जानें कब और कहां देखें मैच
आज दोपहर इंदौर पहुंचेगी टीम
मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इसको लेकर एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार दोपहर इंदौर पहुंचेंगी। बता दें कि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।