
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कॉग्नीजेंट डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने तकनीकी और व्यावसायिक सेवाएं प्रदान करने वाली वैश्विक कंपनी कॉग्नीजेंट ने भारत में अपना विस्तार करते मध्यप्रदेश में पहला कदम रखने की घोषणा की है। कंपनी ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 46,000 वर्ग फीट में फैले अपने नवीनतम केंद्र की औपचारिक शुरुआत की है।
बौद्धिक क्षमता से रही भारत की पहचान : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘21वीं शताब्दी बौद्धिक संपदा की सदी है जो सूचना प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) के आधार पर दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी।” उन्होंने कहा कि अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण भारत की विश्व भर में सदियों से बड़ी पहचान रही है और देश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बौद्धिक संपदा को प्रोत्साहित करना समय की मांग है।
रोजगार अवसरों की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा कि इंदौर ने कॉग्नीजेंट के जरिये रोजगार के 1,500 से ज्यादा अवसरों की शुरुआत होने जा रही है और भविष्य में इनकी तादाद 20,000 तक पहुंच सकती है। उद्घाटन समारोह में कॉग्नीजेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं कॉग्नीजेंट अमेरिका के अध्यक्ष सूर्या गुम्मादी भी मौजूद थे।
500 लोगों की जगह में 1250 कर्मचारी कर सकते काम
कॉग्नीजेंट की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कंपनी के इंदौर के केंद्र में वैसे तो 500 लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन ‘‘हाइब्रिड मॉडल” के चलते इसमें 1,250 कर्मचारी काम कर सकते हैं। बयान में बताया गया कि इंदौर से पहले कॉग्नीजेंट बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मेंगलुरु, मुंबई और पुणे में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।