
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को माफ कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, वह अवैध बंदूक रखने और टैक्स चोरी के लिए सजा भुगत रहे थे। बाइडेन ने कहा कि जो भी समझदार शख्स हंटर के केस को फॉलो कर रहा होगा, वह समझ जाएगा कि उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने इस वीकेंड पर ही यह फैसला ले लिया था। मुझे लगता है कि अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया।
बाइडेन ने किया बड़ा दावा
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में बाइडेन ने दावा किया कि वे राजनीति से प्रेरित थे। उन्होंने कहा कि आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रपति ने याद दिलाया कि अपने कार्यकाल की शुरुआत में, उन्होंने न्याय विभाग के निर्णय लेने में हस्तक्षेप न करने का वादा किया था और अपने बेटे पर चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाए जाने के बावजूद उन्होंने अपना वचन निभाया।
बाइडेन ने कहा कि हंटर के मामलों के तथ्यों को देखने वाला कोई भी समझदार व्यक्ति इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता कि हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि हंटर को तोड़ने की कोशिश में, उन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की है।
न्याय का यह कैसा दुरुपयोग : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन पर निशाना साधते हुए इसे शक्तियों का दुरुपयोग बताया है। कहा कि क्या जो माफी बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी है। उनमें J-6 कैदी भी शामिल हैं? जो सालों से जेल में बंद हैं। न्याय का यह कैसा दुरुपयोग है।
हंटर पर अवैध तरीके से बदूंक खरीदने का मामला क्या है?
- हंटर ने अक्टूबर 2018 में बंदूक खरीदते समय जानकारी छुपाई।
- हंटर ने यह नहीं बताया कि वे ड्रग्स के आदी हैं।
- कानून के मुताबिक नशे का सेवन करने वाला अपने पास बंदूक नहीं रख सकता।
- जून 2024 में हंटर को अवैध बंदूक मामले में दोषी पाया गया।
One Comment