कैलिफोर्निया में लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग ने तबाही मचा दी है। आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। पिछले 5 दिन से लगी आग पर अब तक भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इसमें अब तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो चुका है।
प्रशासन ने घोषित किया कर्फ्यू
जहां एक तरफ कैलिफोर्निया आग की लपटो में जल रहा है तो दूसरी तरफ इस संकट के बीच अब कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की खबरें सामने आई। जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है। वहीं 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आग की वजह से 10 हजार से अधिक इमारतें तबाह हो गई है। इसके अलावा करीब 30 हजार ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस में लगी से अब तक 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू तो किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स को डर है कि वीकेंड में फिर से तेज हवाएं चल सकती हैं।
आग में जले हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर
कैलिफोर्निया में लगी आग से अब तक पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर जल गए। वहीं उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने आग का जिम्मेदार मौजूदा बाइडेन प्रशासन को ठहराते हुए कहा- बाइडेन मेरे लिए यही छोड़ कर जा रहे हैं।
One Comment