
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र की शिव सागर कॉलोनी में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर पर बुर्का पहने अज्ञात चोरों ने मात्र आठ मिनट में एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोर बुर्का पहनकर घर में हुए दाखिल
चोरी की यह घटना तब हुई जब पीड़िता अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान दो अज्ञात चोर बुर्का पहनकर घर में दाखिल हुए और बड़ी चालाकी से चोरी को अंजाम दिया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह चोर साफ-साफ नजर आ रहे हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोरों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होंने घर के बाहर रखे जूतों के बीच छुपाकर रखी चाबी से दरवाजा खोला और सीधा अलमारी तक पहुंच गए, जहां नकदी और जेवरात रखे हुए थे। चोरी को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि चोरों को घर की अंदरूनी स्थिति की पहले से ही पूरी जानकारी थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एसीपी तुषार सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Sheopur News : पत्थर खदान में डूबे दो छात्र, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, नहाते समय हुआ हादसा
One Comment