ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में हाथी का तांडव, अपने ही महावत को कुचलकर उतारा मौत के घाट! पुलिस ने लिया कस्टडी में

भोपाल। राजधानी में एक हाथी ने अपने ही महावत को कुचल दिया। बुधवार देर रात भानपुर ब्रिज के पास यह घटना हुई, जिसमें सतना के सलैया गांव के रहने वाले महावत की मौत हो गई। महावत अपने साथियों के साथ हाथी लेकर भोपाल आया था। छोला मंदिर थाना इलाके में देर रात यह हाथी भीषण गर्मी के बीच बेकाबू हो गया। उसने महावत को सूंड से उठाकर जमीन पर पटका और पैर से कुचल दिया, जिससे महावत की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर है। महावत के शव को हमीदिया की मर्चुरी में भिजवाया गया है।

पुलिस ने लिया हाथी को कस्टडी में

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक सतना के सलैया गांव का रहने वाला 55 वर्षीय नरेंद्र कपाड़िया अपने हाथी और पांच साथियों के साथ भानपुर ब्रिज के नजदीक ठहरा हुआ था। उसके साथियों ने बताया कि बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने भानपुर सेतु के नजदीक खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांध दिया। रात करीब 9 बजे खाना खाकर वे सभी हाथी के नजदीक ही सो गए।

उन्होंने बताया कि रात में अचानक हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि हाथी गुस्से में जोर-जोर से सिर हिला रहा था। तभी उसने महावत नरेंद्र को सूंड से उठाया और जमीन पटक दिया। वे लोग नरेंद्र को उससे बचा पाते, तभी हाथी ने उसे पैर से कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने हाथी को अपनी कस्टडी में लेते है उसे फिलहाल थाना परिसर के बाहर ही बांध दिया है।

ये भी पढ़ें- CM ने किया ‘पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ, हवाई सेवा से जुड़ेंगे MP के 8 शहर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button