भोपालमध्य प्रदेश

एम्स भोपाल का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 833 स्टूडेंट्स को डिग्री, 64 को गोल्ड मेडल मिले

भोपाल। एम्स भोपाल में रविवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार उपस्थित रहीं। दीक्षांत समारोह में 833 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें 64 को गोल्ड मेडल दिए गए। इसमें 40 एमबीबीएस कोर्स के लिए और 24 बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स को दिए गए।

150 बेड वाली यूनिट का शिलान्यास

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने नए डिग्री धारकों से कहा कि वे मरीजों की पीड़ा को कम करने की कोशिश करें। दीक्षांत समारोह के मौके पर मंत्री ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत  150 बिस्तरों वाली क्रिटिकल केयर यूनिट का भी भूमिपूजन और शिलान्यास किया।  उन्होंने ह्यूमन मिल्क बैंक मशीन की सुविधा, 27 बिस्तरों के NICU (Neonatal Intensive Care Unit), ART centre, Cardiac Cath Lab  की सुविधा का भी लोकार्पण भी किया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। उन्होंने एम्स परिसर में पौधरोपण भी किया।

पैसे से मूल्यवान सद्भावना की शक्ति : सारंग

कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि जब कोई गरीब मरीज इलाज कराने में असमर्थता व्यक्त करे, तो पैसे के लिए जोर न दें, क्योंकि सद्भावना की शक्ति पैसे से अधिक मूल्यवान और शक्तिशाली है। इस मौके पर  राज्य सभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा और भोपाल महापौर मालती राय भी उपस्थित थीं।

संस्थान के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वाई. के. गुप्ता ने नए स्नातकों, स्नातकोत्तरों और स्कॉलर्स के साथ ही उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को माता-पिता और समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने संस्थान का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल अनुसंधान, रोगी देखभाल और शिक्षण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।

यह भी पढ़ें भोपाल : सुभाष नगर आरओबी में जुड़ेगा थर्ड लेन, मंत्री विश्वास सारंग बोले- BHEL से आ रहे यात्रियों को स्टेशन जाने के लिए नहीं लेना होगा लंबा टर्न

संबंधित खबरें...

Back to top button