
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 2021 के अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। परिणाम के अनुसार श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। वहीं, दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे पर गामिनी सिंगला रही हैं। इस साल तीनों ही टॉपर लड़कियां बनी हैं।
बता दें कि 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की है। साथ ही, कुल 200 उम्मीदवारों को IPS रैंक के लिए चुना गया है जबकि 37 उम्मीदवारों को IFS रैंक के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
जवाहरलाल नेहरू विवि की पूर्व छात्रा हैं श्रुति
श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
यह परिणाम ऑनलाइन रूप से उपलब्ध है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें। होमपेज पर, ‘यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2021 – अंतिम परिणाम’ पर क्लिक करें। चयनित उम्मीदवारों के विवरण के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
इस प्रकार है टॉप -10 रैंक
- पहला स्थान – श्रुति शर्मा (टॉपर)
- दूसरा नंबर – अंकिता अग्रवाल
- तीसरा नंबर – गामिनी सिंगला
- चौथा नंबर – ऐश्वर्या वर्मा
- पांचवा नंबर – उत्कर्ष द्विवेदी
- छठा नंबर – यक्श चौधरी
- आठवा नंबर – इशिता राठी,
- नौवां नंबर – प्रीतम कुमार
- दसवां नंबर – हरकीरत सिंह रंधावा