जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, छिंदवाड़ा से लौटते समय ट्रक से टकराई

छिंदवाड़ा। बालाघाट जिले में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब ड्रग इंस्पेक्टर छिंदवाड़ा में अपने घर बालाघाट लौट रहे थे। बुधवार शाम 4 बजे चौरई बाईपास के पास उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

आमने-सामने की टक्कर में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि कार विवेकानंद यादव स्वयं चला रहे थे। ट्रक से भिड़ंत होते ही यादव कार से बाहर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जन्माष्टमी मनाने घर आए थे

जानकारी के अनुसार, विवेकानंद यादव पहले छिंदवाड़ा में भी ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में बालाघाट में इसी पद पर कार्यरत थे। हालांकि, उनका निवास छिंदवाड़ा में था। वह कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने घर छिंदवाड़ा गए हुए थे। बुधवार को जब वह अपनी कार से बालाघाट लौट रहे थे, तो चौरई बाईपास के पास यह भयानक हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार! गायों को उफनती नदी में धकेला, कई गायों की मौत, चार पर मामला दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button