
खूबसूरत मॉडल 100 से ज्यादा लोगों को डेट कर चुकी हैं। आपने सही सुना है। हम बात कर रहे हैं पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन अप्रैल बनबरी की। बनबरी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं…

100 से ज्यादा लोगों को कर चुकी डेट
बनबरी पेशे से मॉडल और वेडिंग ड्रेस डिजायनर हैं। एक विदेशी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल बनबरी अब तक 100 से ज्यादा लोगों को डेट कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब वह बाहर जाती हैं तो उनके साथ ये कम ही होता है कि उन्हें कोई बातचीत के लिए आग्रह करे। ऐसे में उन्होंने बॉयफ्रेंड ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप का भी सहारा लिया। लेकिन अब तक उन्हें कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिला है।
किसी को दूसरा चांस नहीं देतीं हूं
अप्रैल बनबरी ने अपनी कई डेट के किस्से शेयर किए हैं। बताया कि मैं पिछले साल बेसब्री से सच्चे प्यार की तलाश कर रही थी, लेकिन मैं किसी को दूसरा चांस नहीं देती हूं। एक डेट के बारे में उन्होंने बताया कि शख्स उनके पास आया तो उसकी नाक बह रह थी, वह लगातार उसे हाथ से पोंछ रहा था।
डेट को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा
इसके बाद एक और शख्स उनके संपर्क में आया। जिससे वह फोन पर बात कर रही थी। एक बार मुलाकात के बाद उन्होंने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मुझे एक और शख्स ने डिनर के लिए बुलाया था, लेकिन वह चाहता था कि वहां बिल का भुगतान मैं करूं। लेकिन मैं वहां से निकल गई। कुल मिलाकर उनके साथ ऐसे बहुत से किस्से हुए, जहां वह डेट को बीच में ही छोड़कर चली आईं।
2020 में बनी थी मिस ग्रेट ब्रिटेन
जानकारी के अनुसार, अप्रैल बनबरी साल 2020 में मिस ग्रेट ब्रिटेन बनी थी। वहीं जब वह किशोरावस्था में थी तो उन्होंने Anorexia से भी जंग लड़ी थी। Anorexia एक ईटिंग डिस्ऑर्डर होता है। पिछले साल उन्होंने मिस वेल्स के लिए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए ड्रेस डिजायन की थी।
सच्चा प्यार तलाश रही बनबरी
वह अब भी अपना सच्चा प्यार तलाश रही हैं, लेकिन वह कहती हैं कि इसके लिए वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। क्योंकि वह करियर में बेहतरीन पड़ाव पर हैं। वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए नेशनल कॉस्ट्यूम लगातार दूसरे साल बना चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: अजब प्रेम की गजब कहानी: 20 महिलाओं को एक साथ डेट कर रहा था शख्स, वायरल वीडियो ने खोल दी रोमांस की पोल