इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गाड़ी पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने इलाके में रहने वाले एक युवक से पहले किसी पुरानी बात को लेकर विवाद किया। इसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसक मौत हो गई। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जानकारी के अनुसार, एमआर-10 स्थित जनकपुरी कॉलोनी की यह घटनाएं बताई जा रही है। जहां पर इलाके में रहने वाला रितेश जाधव नामक युवक अपने घर के काम से कहीं जा रहा था। तभी गाड़ी पर आए दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। अधिक वार करने के कारण रितेश का खून अधिक बह गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रितेश की रास्ते में मौत हो गई। वहीं पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज जानकारी जुटा रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button