ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इंदौर और उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन, बड़े शहरों में बनेंगे ट्रैफिक प्लान

मुख्यमंत्री ने मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर बैठक में दिए निर्देश

भोपाल। इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी जो सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी। इन शहरों के बीच मेट्रो चलाने से संबंधित फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है। आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो की सौगात भी मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीएम निवास कार्यालय में भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि भोपाल में एम्स से करोंद चौराहे तक 16.74 किलोमीटर की लंबाई में मेट्रो की लाइन तीन चरणों में तैयार होगी। प्रथम चरण सात किलोमीटर का है, जिसमें 8 स्टेशन (एलिवेटेड) शामिल हैं। इंदौर मेट्रो में 31.32 किलोमीटर में कार्य हो रहा है। इंदौर में कुल 28 स्टेशन बनेंगे। गौरतलब है कि भोपाल में एम्स से सुभाष नगर तक के रूट का काम तेजी से चल रहा है।

रोप-वे, केबल-कार जैसे साधनों पर भी चर्चा

सीएम ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो के साथ वंदे मेट्रो, रोप-वे, इलेक्ट्रिक-बस और केबल-कार जैसे साधनों का उपयोग किया जाएगा। यातायात के विकल्पों के उपयोग के अंतर्गत उज्जैन से ओंकारेश्वर रूट, भोपाल से इंदौर, जबलपुर से ग्वालियर के लिए भी विचार कर जरूरी निर्णय लिए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button