ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में बदमाशों ने 3 ATM काटे: 43.68 लाख कैश चुराए, पुलिस करती रह गई गश्त

शनिवार-रविवार की रात एटीएम तोड़ने वाले गैंग ने सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एक साथ 3 एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 43.68 लाख रुपए 90 मिनट में 5 बदमाश लेकर गायब हो गए। बदमाश ने एटीएम में लगे कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर दिया। SBI के 2 ATM तोड़े, जिसमें पहला रवि नगर, दूसरा एटीएम सेवानगर। तीसरा सेन्ट्रल बैंक के डीडी नगर महाराजपुरा एटीएम को अपना निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें: अंधी हत्या का खुलासा : जादू-टोना के शक में सिर काटकर मरघटाई में दफनाया, 5 हत्यारे गिरफ्तार, खेत में मिला था शव

5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 बदमाश आई-20 की कार गैस कटर सहित एटीएम को तोड़ने का पूरा सामान लेकर साथ चले रहे थे। सभी बदमाश सिर पर कैप, हाथ, गिलब्स मुंह पर मास्क पहने हुए थे। वारदात का पता चलते ही पुलिस अफसर स्पॉट पर पहुंचे हैं और जांच में जुट गए हैं। वारदात किसी एक ही गैंग ने की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाश कार से मुरैना की ओर जाने का पता लगा है।

पहली चोरी रवि नगर ATM

बदमाशों ने पहली चोरी रवि नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर की। यहां रात 1.25 बजे बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर चेस्ट निकाल लिया। इसके बाद चेस्ट में लगे लगभग 17 लाख रुपए चोरी कर ले गए।

दूसरी चोरी सेवानगर ATM

पहली वारदात से मात्र आधा किमी दूरी सेवानगर में पहुंची गैंग। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटा और चेस्ट निकालकर उसमें से करीब 13 लाख रुपए चोरी किया है।

तीसरी चोरी डीडी नगर ATM

गैंग दोनों चोरी से करीब 4 किमी दूर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर 2.35 बजे पहुंची। यहां कार से पहुंचे बदमाशों ने गैस कटर मशीन को काटा और फिर चेस्ट ही निकाल ले गए। जिसमें करीब 13.68 लाख रुपए रखे थे। जिसे लेकर गायब हो गए। इन वारदातों के बाद पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

संबंधित खबरें...

Back to top button