राष्ट्रीय

कार्यवाहक CM योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर वार, कहा- वे चाहे कितना भी झूठ बोल लें लेकिन…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद गुरुवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने होली दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों ने 10 मार्च से ही होली खेलना शुरू कर दिया था। विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए एक लोकप्रिय सरकार देने लिए आपका धन्यवाद।

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

कार्यवाहक सीएम योगी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी की गई। कई भ्रामक प्रचार, दुष्प्रचार किए गए। राजनीतिक सीमाओं की सामान्य मर्यादाओं को भी धता बताया गया। विपक्षी दलों ने तमाम सीमाओं को लांघा, लेकिन प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया।

चाहे कितना भी झूठ बोल लें…

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गोरखपुर की सभी 9 की 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। गोरखपुर मंडल की 28 में से 27 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीती। उन्होंने कहा कि विकास के लिए जनता ने बीजेपी को दोबारा चुना है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव इस बात को बताता है कि चाहे कितना भी झूठ बोल लें लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है। हमने पांच साल ईमानदारी से काम किया है। इसी का नतीजा है।

चुनाव सभी के हितों की पूर्ति करने का परिणाम

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी जी के प्रति एक लोकप्रिय सरकार देने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। पीएम के नेतृत्व पर जनता ने विश्वास जताया, इसके लिए मैं आप सब का आभारी हूं। सबका साथ सबका विकास की भावना को बरकरार रखा है। चुनाव का परिणाम एक राजनीतिक परिणाम नहीं है, सभी के हितों की पूर्ति करने का परिणाम भी है।

ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल में 12वीं की परीक्षा सूची बदली, ममता बनर्जी बोलीं- उपचुनाव के कारण 6-15 अप्रैल के बीच नहीं होगा कोई Exam

संबंधित खबरें...

Back to top button