अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US Shooting : अमेरिका के ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में सुनी गई गोलीबारी की आवाज, पुलिस से सोशल मीडिया पर मांगी गई मदद

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में एक सक्रिय शूटर की ओर से फायरिंग की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ट्वीट कर बताया कि, यूनिवर्सिटी के नॉर्मन कैंपस में गोली चलने की आवाज सुनी गई है। साउथ ओवल की तरफ जानें से बचें। जहां जगह मिले, वहीं छिप जाएं। भागें, छिपें, लड़ें।

इसके बाद विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया से ही पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया कि शूटर एक वैन में आया और कैंपस में गोलीबारी करने लगा। तुरंत एक्शन लें। अमेरिकी समय के मुताबिक, ये ट्वीट रात करीब साढ़े 9 बजे किया गया। स्थानीय मीडिया की ओर से यूनिवर्सिटी के आसपास के जो फुटेज जारी हुए हैं, उनमें पुलिस और स्वैट (SWAT) टीमों को कैंपस के बाहर घेराबंदी करते देखा जा सकता है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button