
भोपाल/इंदौर। देशभर में आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल इसकी थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ रखी गई है। वहीं योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। लोगों में योग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। महिलाएं, बुजुर्गों, छोटे बच्चों ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने योग किया है।
सिंधिया ने दिल्ली में किया योग
दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों के साथ योग अभ्यास किया।
#दिल्ली : #अंतरराष्ट्रीय_योग_दिवस पर केंद्रीय मंत्री #ज्योतिरादित्य_सिंधिया ने दिल्ली में किया योग, देखें #Photo @JM_Scindia #YogaforVasudhaivaKutumbakam #InternationalYogaDay2023 #InternationalYogaDay #Delhi #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WbqnUG0YST
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2023
इंदौर में BSF जवानों और मूक-बधिर बच्चों ने किया योग
इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ के जवान और मूक-बधिर बच्चों ने योग किया। जंजीरवाला चौराहे के पास अभय प्रशाल के हॉल में योग का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे।
#इंदौर : #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस पर #बीएसएफ के जवान और मूक-बधिर बच्चों ने किया योग, जंजीरवाला चौराहे के पास अभय प्रशाल के हॉल में हुआ कार्यक्रम, मंत्री #तुलसी_सिलावट और सांसद #शंकर_लालवानी भी रहे मौजूद, देखें #VIDEO #InternationalDayofYoga2023 #InternationalYogaDay… pic.twitter.com/6nDSe1rcmw
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2023
उज्जैन में जगह-जगह हुआ सामूहिक योग
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर में कई जगह कार्यक्रम हुए। सुबह मुख्य कार्यक्रम कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी परिसर में हुआ। यहां सांसद अनिल फिरोजिया, सिंहस्थ प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभास उपाध्याय और महापौर मुकेश पटवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य लोगों ने सामूहिक योग कर सेहत को स्वास्थ्य रखने के गुर सीखे।
#उज्जैन : #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस पर शहर में कई जगह हुए कार्यक्रम, मुख्य आयोजन कालिदास अकादमी और क्षीर सागर में हुआ, बड़ी संख्या में लोगों ने किया सामूहिक योग, देखें #VIDEO #YogaforVasudhaivaKutumbakam #Ujjain #InternationalYogaDaY2023 #InternationalYogaDay #MPNews… pic.twitter.com/3eunKDGwYN
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2023
वहीं दूसरा मुख्य आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा क्षीर सागर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां शहर के स्कूली बच्चों सहित शिक्षाकर्मियों ने सामूहिक योग में भाग लिया। वहीं इसके अलावा शहर के विभिन्न विद्यालयों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग करके निरोग रहने की बात कही।
वीडी शर्मा ने जबलपुर और हितानंद ने प्रदेश कार्यालय में किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जबलपुर में गैरिसन ग्राउंड आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया। शर्मा ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और आमजन से प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया। वहीं, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता तपन भौमिक, पूर्व सांसद आलोक संजर सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में उपराष्ट्रपति ने किया योग, CM शिवराज बोले- MP में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी