ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

अनोखा विवाह : ग्वालियर की “मीरा” ने श्रीकृष्ण से रचाई शादी, धूमधाम से लिए लड्डू गोपाल के साथ फेरे, वृंदावन से आई बारात

ग्वालियर। यह अनोखी शादी का अद्भुत नजारा था, इस विवाह के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई कि प्रेम और भक्ति किसी भी सांसारिक बंधन को नहीं मानते। बात ग्वालियर की हो रही है, जहां 23 वर्षीय शिवानी परिहार ने भगवान श्रीकृष्ण से विवाह रचा लिया। शिवानी ने लड्डू गोपाल रूपी श्रीकृष्ण को अपना पति मानकर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उनसे शादी की।

बचपन से ही रही हैं कृष्ण की भक्त

शिवानी बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त रही हैं। वे हर दिन लड्डू गोपाल के साथ लंबा समय गुजारती रही हैं। उन्होंने अपने परिवार को बता दिया कि वे अपना जीवन भगवान कृष्ण को समर्पित करेंगी। उन्होंने घर वालों से ये तक कह दिया कि वे केवल मुरलीधर को ही अपना पति बनाएंगी। घर वाले भी इस जिद को टाल न सके और आखिरकार शिवानी के फैसले को सब ने मंजूरी दे दी।

वृंदावन से आई बारात, सभी रस्में हुईं

शिवानी के फैसले के बाद उनके परिवार के लोगों ने शादी का आयोजन किया। इसके लिए बकायदा श्रीकृष्ण के दाम वृंदावन से बारात आई। बुधवार को वृंदावन से आई बारात में वृंदावन के आश्रमों के साधु, पुजारी, संत शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्याम के भक्त भी मौजूद रहे। बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बारातियों का स्वागत किया गया। इस शादी समारोह में हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे सभी कार्यक्रम पारंपरिक रूप से हुए। मंडप सजाकर शिवानी ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सात फेरे लिए। शादी में शिवानी के परिवार, रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए।

पूरे शहर में बनी चर्चा का विषय

शिवानी की इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। लोग शिवानी की भक्ति और उनके साहस की सराहना कर रहे हैं। शादी के बाद शिवानी वृंदावन जाकर अपना जीवन भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में समर्पित कर देंगी। हालांकि जब कुछ दिन पूर्व उन्होंने भगवान श्री कृष्ण से विवाह करने की इच्छा जताई थी तो परिवार जनों ने भारी विरोध और नाराजगी जताई थी, हालांकि इसके बाद भी शिवानी टस से मस नहीं हुईं। बुधवार को ग्वालियर के मांढरे की माता पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित विवाह सम्मेलन में शिवानी ने भगवान श्री कृष्ण को अपना पति चुन लिया।


सपने में ही चुन लिया था भगवान को अपना “वर”

शिवानी ने बताया कि उनके इस फैसले से उनके माता-पिता, भैया-भाभी और रिश्तेदार काफी नाराज हुए लेकिन आखिरकार वे मान ही गए। भगवान को अपना जीवन साथी बनाने के बाद शिवानी भविष्य में श्रीमद् भागवत गीता और शिव पुराण का अध्ययन करना चाहती हैं और अपने जीवन शैली को अध्यात्म को समर्पित करेंगी। शिवानी का दावा है कि सपने में भगवान श्री कृष्ण कई बार लड्डू गोपाल के रूप में आते रहे हैं और शिवानी सपना में कई बार भगवान से विवाह भी कर चुकी हैं। हालांकि उनका सपना बुधवार को पूरा हुआ। इस दौरान शिवानी के परिजन और रिश्तेदार ढोल नगाड़ों की थाप पर हर्षोल्लास के साथ नाचते नजर आए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button