क्रिकेटखेलताजा खबर

न्यूयॉर्क में ठंड से तालमेल बिठाने भारतीय टीम ने शुरू की प्रैक्टिस

टी-20 वर्ल्ड कप : भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से

न्यूयॉर्क। दूधिया रोशनी में दो महीने तक आईपीएल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली के बिना टी20 विश्व कप के लिए यहां सुबह ट्रेनिंग सत्र के साथ अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टी20 विश्व कप में भारत के सभी शुरुआती मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होंगे इसलिए सुबह के ट्रेनिंग सत्र को तवज्जो दी गई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बाहर होने के बाद कोहली ने व्यक्तिगत काम के लिए ब्रेक लिया है और उनके शुक्रवार को टीम से जुड़ने की संभावना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह लंबी यात्रा के बाद शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत के एकमात्र अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं।

भारत में तेज गर्मी में 90 प्रतिशत मैच खेलने के बाद खिलाड़ी यहां सुबह के खुशनुमा मौसम के अनुरूप ढलने पर ध्यान लगायेंगे क्योंकि यहां तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहता है, जिसमें बहुत कम आद्रता होती है। सुबह हल्की हवा में सफेद कूकाबूरा गेंद का सामना करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है और इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। यात्रा की थकान के बाद खिलाड़ियों को सुबह की इन परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा। इसलिए सहयोगी स्टाफ ने नासाऊ काउंटी मैदान पर अभ्यास पिचों पर नेट सत्र में कौशल ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियां को परिस्थितियों के हिसाब से सांमजस्य बिठाने में मदद करने का फैसला किया।

उप कप्तान हार्दिक टीम से जुडे, शेयर की फोटो

वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस विश्व कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। मेन इन ब्लू की टीम अपना एकमात्र वार्म-अप मैच एक जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, नताशा स्टैनकोविच से अनबन की खबरों के बीच टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। टीम के साथ हार्दिक प्रैक्टिस करते हुए दिखाई भी दिए। सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने प्रैक्ट्सि की फोटो भी शेयर की है।

अमेरिका में पहली बार होगा आईसीसी टूर्नामेंट

अमेरिका को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2028 के ओलिंपिक गेम्स भी अमेरिका में ही होंगे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए आईसीसी ने अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने को प्राथमिकता दी। बता दें कि अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।

भारत के 3 मैच न्यूयॉर्क में चौथा फ्लोरिडा में होगा

न्यूयॉर्क में भारतीय टीम के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से, दूसरा 9 जून को पाकिस्तान से, तीसरा 12 जून को यूएसए से होगा। चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में 15 जून को कनडा से होगा। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 16 मुकाबले अमेरिका में और 39 मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button