
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर शहडोल के लालपुर पहुंचे। यहां से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया। साथ ही रानी दुर्गावती गौरव दिवस समारोह का समापन किया। साथ ही पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण का शुभारंभ भी किया।
पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय से किया संवाद
शहडोल जिले के लालपुर से पीएम मोदी पकरिया गांव पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के पकरिया में आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वसहायता समूहों, PESA समितियों के नेताओं और ग्रामीण फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही आदिवासियों की चिंताओं को हर स्तर पर दूर करने का प्रयास किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches a cultural event during his interaction with leaders of tribal community, self-help groups, leaders of PESA Committees and captain of village football clubs in Pakaria, Shahdol of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/Ofcjkc382i
— ANI (@ANI) July 1, 2023
पीएम मोदी ने महिलाओं से की चर्चा
पीएम मोदी ने पूछा- अमृत तालाब बना है ? तो एक किसान ने कहा- तालाब बना है हम मत्स्य पालन कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने लखपति दीदियों से चर्चा की। इस दौरान दीदी फूलवती से बात करते हुए कहा कि आप इतने पदों पर हैं, मैं तो केवल प्रधानमंत्री का पद ही संभाल सकता हूं। फूलवती ने पीएम मोदी से कहा मैं किराना दुकान चला रही हूं। पीएम मोदी ने पूछा- कौन सी चीज का उत्पादन बाजार में ठीक तरीके से जाता है। फूलवती ने कहा 9 सब्जी का, इस पर पीएम मोदी ने कहा – शहद के उत्पादन के बारे में भी सोचें। विजेता स्व.सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा- मेरी पहचान समूह के माध्यम से हुई है। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हूं। चार से साढ़े चार लाख सालाना कमाते हैं।
प्राकृतिक खेती पर ध्यान दें : पीएम
पकरिया गांव में खाट पंचायत पर लोगों से चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आप लोग प्राकृतिक खेती पर भी ध्यान दीजिए। एक गाय है तो 30 एकड़ में खेती हो सकती है। किसी फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं हैं। अगर आप यूट्यूब देखते हैं तो आचार्य देवव्रत जी का भाषण सुने तो आपको धीरे-धीरे प्रयास करना चाहिए।
रानी दुर्गावती की जयंती देश मनाएगा, चांदी का सिक्का होगा जारी
इस मौके पर पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी। उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी। केंद्र सरकार इस अवसर पर चांदी का सिक्का जारी करेगी। साथ ही विशेष दिवस के तौर पर इसे मनाया जाएगा।
कांग्रेस की गारंटी है नीयत में खोट और गरीब पर चोट : पीएम
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीबों को चोट। जो विपक्षी एक-साथ आ रहे हैं, वे पहले एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे। परिवारवादी पार्टियों की कोई गारंटी नहीं है। जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह सिकल सेल एनीमिया बीमारी मुद्दा नहीं थी।
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का इलाज मोदी की गारंटी है
पीएम मोदी ने कहा- मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। अगर किसी गरीब को कभी अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में 5 लाख रुपए के एटीएम कार्ड का काम करेगा। आप याद रखियेगा, आपको जो कार्ड मिला है, अस्पताल में उसकी कीमत 5 लाख रुपए के बराबर है। कार्ड होगा तो कोई आपसे पैसे नहीं मांगेगा, इलाज से मना नहीं करेगा। आपको देश के किसी भी जगह दिक्कत आई तो मोदी की गारंटी दिखा देना, आपको इलाज मिलेगा। आयुष्मान कार्ड गरीब के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की गारंटी है और यह मोदी की गारंटी है।
कांग्रेस ने गरीबों के अधिकार छीनने का काम किया : सीएम
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री 27 जून को शहडोल आने वाले थे। उस दिन भारी बारिश हो रही थी। मोदी जी ने कहा कि लोगों को परेशानी होगी। इस वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि मैं शहडोल आऊंगा जरूर। वे आज सौभाग्य से हमारे बीच पधारे हैं। वीरांगना रानी दुर्गावती पांच अक्टूबर को 500वां जन्मदिवस है। रानी के चरणों में प्रणाम। उनका विशाल स्मारक जबलपुर में बनाया जाएगा।
कांग्रेस और कमलनाथ पर बरसे शिवराज
कांग्रेस और कमलनाथ जमकर बरसते हुए कहा- एक पार्टी की सरकार थी तो वह सिर्फ एक परिवार का महिमामंडन करती थी। वहीं, भाजपा की सरकार ने टंट्या मामा जैसे आदिवासी महापुरुषों को उनका गौरव दिया है। आयुष्मान कार्ड जिंदगी बदलने का अभियान है प्रधानमंत्री जी का। सवा साल दूसरी पार्टी की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल जीवन मिशन लॉन्च किया ताकि आदिवासी बहनों को घर पर नल से पानी मिल सके। कांग्रेस और कमलनाथ सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया। यह उन्होंने क्यों किया, यह उन्हें बताना होगा। कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने कई जिंदगी बदलने वाली योजनाओ को लॉन्च नहीं होने दिया।
कमलनाथ ने हमारी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को मिलने वाले 1 हजार रुपये रोक दिए थे, लेकिन हमने राशि देना पुनः प्रारंभ कर दिया है। डबल इंजन की सरकार हो तो ही केंद्र की योजनाएं लागू होती हैं। कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा किया।