राष्ट्रीय

10 जनवरी से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, नहीं कराना होगा नया पंजीकरण

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना का बूस्‍टर डोज लगाया जाएगा। बता दें कि भारत बायोटेक ने कहा है कि परीक्षणों से संकेत मिलते हैं कि उसका टीका कोवैक्सीन कोरोना के खिलाफ बूस्टर खुराक (एहतियाती खुराक) के तौर पर सुरक्षित है।

बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी वैक्सीन

नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि एहतियाती कोरोना वैक्सीन की खुराक वही वैक्सीन होगी जो उन्हें पहले प्राथमिक खुराक के रूप में दी गई थी। बता दें कि जिन लोगों को कोवैक्सिन मिला है, उन्हें एहतियाती खुराक के समान ही मिलेगा। वहीं जिन्हें कोविशील्ड की प्राथमिक दो खुराक मिली है, उन्हें कोविशील्ड मिलेगा।

नहीं कराना होगा नया पंजीकरण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एहतियाती कोरोना वैक्सीन खुराक के लाभार्थियों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है। बता दें कि जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, वे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉक-इन कर सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

जानकारी के मुताबिक, बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र लोगों को सिर्फ स्लॉट बुकिंग करानी होगी। बूस्टर डोज के लिए पंजीकरण कोविन पोर्टल पर कर सकते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button