भोपालमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने को लेकर कही ये बात

भोपाल। केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कटौती के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस शासित सरकारों पर भी सवाल उठाए। ये पहली बार नहीं हुआ है जब केवल केंद्र सरकार ने जनता को राहत दी हो। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस शासित राज्य जनता को राहत देंगे।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने दिया महिला सशक्तिकरण पर जोर, बोले- हमारी बहनें करेंगी अस्पताल का संचालन

केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस सरकार जनता को राहत देंगी

केंद्रीय मंत्री सिंधिया रविवार को अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये केवल केंद्र सरकार का काम नहीं है कि वह जनता को राहत दे राज्य सरकारों को भी जनता को राहत देनी होगी। अब जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां की सरकारें बताएं कि वह जनता को क्या राहत देंगी। यह पहली बार नहीं हुआ है जब केंद्र सरकार ने जनता को राहत दी हो। अकेले पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम नहीं किया रसोई गैस पर भी 200 रुपए कम किए हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस शासित राज्य अपने यहां पर टैक्स कम करेंगे।

मप्र में ओबीसी को मिला न्याय

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को ओबीसी आरक्षण के लिए दिया धन्यवाद। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के ही प्रयास थे ओबीसी वर्ग को न्याय मिल सका।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम उमा भारती ने फिर कहा – गंगोत्री से लाया जल रायसेन किले के शिव मंदिर पर चढ़ाउंगी, ये शिव जी की होगी महाविजय

सीएम ने भी पीएम को कहा धन्यवाद

इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। सीएम ने डीजल-पेट्रोल के दामों में हुई कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस सहित कई उत्पादों पर जो महंगाई बढ़ी थी वह कम हो इसलिए उन्होंने बड़ी राहत दी है। हमारे प्रधानमंत्री जी संवेदनशील हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button