अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, वित्त मंत्री भी थे सवार, खोज और बचाव अभियान जारी

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद उसे इमरजेंसी हालात में उतारा गया। ईरान मीडिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में देश के वित्त मंत्री भी सवार थे। दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है।

ईरानी मीडिया ने बताया कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो अपने डेस्टिनेशन पर सही सलामत पहुंच गए, लेकिन एक दुर्घटना का शिकार हो गई।

रईसी अज़रबैजान प्रांत में कर रहे थे यात्रा

बताया जा रहा है कि रईसी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। घटना के क्षेत्र को ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान राष्ट्र की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास बताया। हालांकि, घटना के दौरान हेलिकॉप्टर के साथ क्या हुआ, घटना में कोई हताहत है कि नहीं, उसमें कौन-कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में समाचार एजेंसियों ने अलग-अलग स्पष्टीकरण पेश किए हैं।

कट्टरपंथी हैं रईसी

सरकारी टेलीविजन के अनुसार, रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में जा रहे थे। रईसी (63) एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button