
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में अब तक 8.3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच महाकुंभ में युवाओं की मंडली का भजन-कीर्तन करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वाद्य यंत्रों के साथ गा रहे युवाओं के आसपास कई लोग खड़े हैं। इस मंडली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और भतीजे शामिल हैं।
दोस्तों के साथ मिलकर गाए कबीर के भजन
दरअसल, महाकुंभ मेले में पीएम नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी पहुंचे हैं। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर सचिन भजन भी खूब मन रमाकर गाते हैं। सचिन अपने 2 दोस्तों के साथ महाकुंभ में आए और भजन गाया। उनके पिता और पीएम के भाई पंकज मोदी भी वहां खड़े नजर आए। उनका भजन गाने का वायरल हुआ वीडियो चर्चा में है। अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर कबीर के भजन गाए।
श्रीराम सखा मंडल में सैकड़ों युवा जुड़े
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं। सचिन मोदी ‘श्रीराम सखा मंडल’ नाम के ग्रुप के सदस्य हैं। सचिन मोदी ने अपने साथियों के साथ कबीर के भजनों का आनंद लिया। यह समूह हर शनिवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न जगहों पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करता है। इस ग्रुप में डॉक्टर, इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशों के लोग शामिल हैं। श्रीराम सखा मंडल से सैकड़ों युवा जुड़े हैं।
सेक्टर 19 में लगी थी आग
गौरतलब है कि रविवार शाम करीब चार बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के पांडाल समेत अन्य कुछ पांडालों में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे टेंट को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद टेंट में रखे कुछ सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।