
उज्जैन। पूर्व सेना अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह आज अल्प प्रवास पर उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
गर्भगृह के बाहर से की पूजा अर्चना
केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह गुरुवार दोपहर को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से मत्था टेका और पूजा अर्चना की। इस दौरान इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/psamachar1/status/1702265890400534992
महाकाल की तस्वीर और प्रसाद किया भेंट
दर्शन के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री और सांसद का भगवान महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया।
WWE रेसलर सौरव गुर्जर भस्म आरती में हुए शामिल
वहीं सुबह भस्म आरती में भारतीय रेसलर और टीवी सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले सौरभ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मंदिर समिति उनका द्वारा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। दर्शन के बाद सौरभ गुर्जर ने बातचीत में कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर में धन्य हो गया हूं। सनातन धर्म को लेकर सौरभ गुर्जर ने कहा, अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर उतरता हूं, ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन : महाकाल के दरबार पहुंचे WWE रेसलर सौरव गुर्जर, भस्म आरती में हुए शामिल, सनातन धर्म को लेकर कही ये बात