ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पहनाई चप्पल, सड़कें न बनने से घूम रहे थे नंगे पैर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़क नहीं बनने व मरम्मत नहीं से नाराज होकर चप्पल-जूते त्यागने का संकल्प लिखा था। रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथ से ऊर्जा मंत्री तोमर को चप्पल पहनाई। बता दें कि ऊर्जा मंत्री 20 अक्टूबर से नंगे पैर घूम रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने सड़कें बनाने के लिए आभार जताया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा चप्पल पहनाए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री ने उनका आभार माना है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में सड़कें बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री तोमर से कहा है कि आपका संकल्प जनता के हित में था और वह सफल हुआ है।

ऊर्जा मंत्री ने 65 दिन बाद पहनी चप्पलें

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए। नदीगेट पर पोलिंग बूथ के कार्यक्रम में उन्होंने अपने हाथों से ऊर्जा मंत्री को चप्पल पहनाईं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंत्री से कहा कि अब तो बन गई सड़कें और आपका संकल्प भी पूरा हो गया। सिंधिया के इतना बोलते ही ऊर्जा मंत्री तोमर ने चप्पल पहन ली। बता दें कि ऊर्जा मंत्री 65 दिन तक बिना चप्पल और जूतों के रहे। इस दौरान वे नंगे पैर ही सड़कों पर निरीक्षण करते थे, रात को घूमते थे और पूरे प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों व शादियों भी नंगे पैर ही पहुंचते थे।

ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा चप्पल पहनाए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री ने उनका आभार माना है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में सड़कें बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि जिन सड़कों के लिए मैंने चप्पल त्यागी थी, उनमें से गेंडेवाली सड़क और लक्ष्मण तलैया में काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। तीसरी रोड जेएएच रोड थी। यहां भी 60 फीसदी काम हो चुका है। जल्द और भी सड़कों का काम पूरा होगा।

ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की चप्पल पहनने को लेकर सफाई, बोले- जब कोई अच्छा काम नहीं कर पाए… दूसरों पर टिप्पणी जरूर करेगा 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button