
गुना। गुजरात के सापुतारा घाट के पास हुए बस हादसे में घायल गुना-शिवपुरी-अशोकनगर के 14 श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉल पर बातचीत की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सिंधिया ने घायलों को सांत्वना देते हुए कहा, “तुम चिंता मत करो, मैं हूं तुम्हारे साथ।”
मंत्री सिंधिया की त्वरित सक्रियता
सिंधिया ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की समुचित देखभाल और समय पर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन से समन्वय किया। घायलों और उनके परिजनों ने मंत्री सिंधिया का सक्रियता दिखाने और त्वरित मदद सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
सीएम से बात कर मृतकों को दिलाई थी सहायता
दरअसल, 2 फरवरी को हुए इस दर्दनाक हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फोन पर बात कर मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मृतकों के लिए 4-4 लाख रुपए गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे सिंधिया
मंत्री सिंधिया ने आगामी संसदीय क्षेत्र दौरे पर हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने की योजना बनाई है। यह हादसा क्षेत्र में गहरे दुख का कारण बना है, और सिंधिया के इस मानवीय पहल ने लोगों के बीच राहत और भरोसे की भावना पैदा की है।
(इनपुट – राजकुमार रजक)