ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स में भर्ती; वेंटिलेटर पर चल रहा है इलाज

ग्वालियर। कंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गुना पहुंचे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां माधवी सिंधिया की तबीयत बिगड़ गई है। राजमाता माधवी राजे सिंधिया की हालत क्रिटिकल होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक है और उनको लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है।

सिंधिया परिवार की बहू बनने के बाद बदला नाम

माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं और उनका परिवार नेपाल के राजघराने से संबंध रखता है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके है। वर्ष 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया के साथ हुआ। माधवराव सिंधिया के साथ विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। उनका नाम मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद बदल दिया गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले वे महारानी थीं, लेकिन पति के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा।

2001 में हुआ था माधवराव का निधन

माधवी राजे के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास हुए एक विमान हादसे में महज 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button