
IPL 2022 का 16वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आईपीएल में पहली बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन में पंजाब की टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है। वहीं गुजरात इस सीजन कोई मैच न हारने वाली एकमात्र टीम है। ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
पंजाब और गुजरात का नेट रन-रेट
PBKS ने अपने पिछले मैच में CSK को मात दी थी। फिलहाल 3 मुकाबलों में 2 मैच जीत चुकी पंजाब का नेट रन-रेट +0.238 का चल रहा है। पंजाब ने पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा कर लिया था, जबकि कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच में पंजाब ने चेन्नई को 54 रन के बड़े अंतर से हराया था।
गुजरात की बात करें तो इस नई टीम ने अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। गुजरात का नेट रन-रेट +0.495 का है। गुजरात ने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ करीबी जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।
कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला 8 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- CSK vs PBKS IPL : पंजाब 54 रनों से जीता, लिविंगस्टोन का शानदार प्रदर्शन, चेन्नई की लगातार तीसरी हार
कितने बजे शुरू होगा मैच ?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।
ये भी पढ़ें- GT vs DC IPL : गुजरात ने दिल्ली को 14 रन से हराया, फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट
कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।
ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS IPL : कोलकाता ने 6 विकेट से पंजाब को हराया, रसेल ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी
कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।