
इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र और राऊ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात के बाद पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले थाना क्षेत्र की कई कॉलोनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रुपयों से जयपुर, राजस्थान खाटू श्याम मंदिर जाते थे और वहां चोरी के रुपयों में से कुछ हिस्सा दान देकर भी आते थे। चोरों द्वारा चोरी की वारदात के बाद गोआ जाने की भी योजना थी। लेकिन, उससे पहले ही तीनों चोर पुलिस गिरफ्त में आ गए, पकड़े गए दो चोर बाल अपचारी हैं।
सोने के आभूषण और नगद रुपए बरामद
डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि राजेंद्र नगर और राऊ थाना क्षेत्र के अलग-अलग कॉलोनियों में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जहां पर चोर घर में रखा सोना-चांदी और रुपए को चोरी कर शहर से फरार हो जाते थे, जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उसमें दो बाल अपचारी भी पकड़े गए। वहीं, इनका मुख्य सरगना गौरव पाटीदार पुलिस गिरफ्त में है। जिसके पास से कुछ सोने के आभूषण और नगद रुपए बरामद हुए हैं।
चोरी के आरोपियों से ही कराई थी गाड़ी फाइनेंस
आरोपी गौरव पाटीदार ने कुछ दिनों पहले जब चोरी की वारदात करना शुरू की तो उन चोरी के रुपयों से ही कुछ दिन बाद एक बाइक फाइनेंस कराई। आरोपी ने चोरी के डाउन पेमेंट से ही यह बाइक को खरीदा था।
#इंदौर : चोरी के रुपए खाटू श्याम में दान देकर गोआ जाने का था प्लान 3 आरोपी #राजेंद्र_नगर_पुलिस के हत्थे चढ़े।#KhatuShyamMandir @CP_INDORE @comindore #Arrest @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/LhYavYRmBw
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)