ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

BUDGET 2025 : मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, बढ़ेंगी 75 हजार सीटें, IIT में मिलेगा ये फायदा, जानिए शिक्षा के क्षेत्र में क्या है खास

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए। बजट में सरकार ने किसानों, युवाओं, व्यापारियों समेत शिक्षा पर खासा फोकस रखा है। केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े एलान किए है। आइये जानें की बजट में शिक्षा के क्षेत्र में क्या घोषणाएं की गई हैं..

मेडिकल कॉलेज में 75  हजार सीटें बढ़ेंगी

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 5 साल में मेडिकल कॉलेज में 75  हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार आने वाले दिनों में पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी संरचना उपलब्ध कराएगी। खासकर बिहार की राजधानी पटना में मौजूद आईआईटी में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।

सरकारी स्कूल में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की व्यवस्था

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अगले पांच साल में कम से कम 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब बनाए जाएंगे। इन लैब के जरिये नौजवानों में वैज्ञानिक चेतना का प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि सभी सरकारी सेकेंड्री स्कूल में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

नौजवानों के लिए नेशनल सेंटर स्थापित होंगे

बजट में ऐलान किया गया है कि नौजवानों के कौशल को बेहतर करने के लिए पांच नेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां ग्लोबल विशेषज्ञों की मदद से कौशल के क्षेत्र में काम किया जाएगा। ताकि छात्र अपने हुनर को निखार सकें।

भारतीय भाषा में पुस्तकें होंगी उपलब्ध

बजट में निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। इसके जरिये भारतीय भाषा में किताबों की पहुंच को बढ़ाया जाएगा। वहीं भी डिजिटल तरीके से प्राथमिक और उच्च शिक्षा की किताबें उपबल्ध कराई जाएंगी।

रिसर्च के क्षेत्र में 10 हजार फेलोशिप

वित्त मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीक और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए 10 हजार फेलोशिप दी जाएगी। इसके जरिये सरकार का मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है। निर्मला सीतारमण ने बताया है कि देश के कुल 23 आईआईटी में छात्रों की संख्या पिछले दस साल में दोगुनी हुई है। आईआईटी पटना के हॉस्टल और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Budget 2025: सीनियर सिटीजंन को बड़ी राहत, TDS सीमा 1 लाख रुपए तक बढ़ाई गई, किराए की लिमिट 6 लाख हुई

संबंधित खबरें...

Back to top button