
Indigo Flight: फ्लाइट के सफर के दौरान ज्यादातर पैसेंजर की विंडो सीट ही पसंद होती है। विंडो सीट पर बैठकर बादलों के बीच सफर का आनंद लेना एक अलग ही अनुभव है। कई यात्री इस अनुभव के लिए अतिरिक्त पैसे देकर विंडो सीट चुनते हैं। लेकिन सोचिए, अगर विंडो सीट के नाम पर आपको दीवार मिल जाए तो? ऐसा ही कुछ हुआ एक यात्री के साथ, जिसने अपनी निराशा को सोशल मीडिया पर साझा किया।
खिड़की के बदले मिली दीवार
हाल ही में IndiGo फ्लाइट में सफर कर रहे मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर प्रदीप मुथु को विंडो सीट के लिए भुगतान करने के बावजूद खिड़की का आनंद नहीं मिला। उनकी सीट के पास विंडो के बजाय एक दीवार थी। उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए अपने X हैंडल (@muthupradeep) पर अपनी सीट की तस्वीर साझा की। जिसमें खिड़की की जगह एक दीवार दिख रही है। बताया जा रहा है कि प्रदीप मुथु ने विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट किया था, फिर भी उन्हें एक दीवार के बगल में बैठाया गया। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “Dei @IndiGo6E I paid for a window seat.. where is the window?” (मैंने विंडो सीट के पैसे दिए… खिड़की कहां है?)।
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
प्रदीप मुथु की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पोस्ट पर अब तक 9 लाख से अधिक लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने सुझाव दिया कि कुछ विमानों की बनावट के कारण ऐसी सीटों पर खिड़की नहीं होती। दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “IndiGo को इन सीटों को ‘दीवार वाली सीट’ कहना चाहिए, ताकि यात्रियों को गुमराह न किया जाए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “आपको ड्रिल मशीन और हथौड़ा लेकर जाना चाहिए, खुद अपनी विंडो बना लेते!”
IndiGo का रिएक्शन
IndiGo ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए मुथु से उनकी फ्लाइट की जानकारी डायरेक्ट मैसेज में साझा करने का अनुरोध किया, ताकि वे इस मामले में सहायता कर सकें।