ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ में महाजाम : भारी भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद; 43.57 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके चलते संगम पहुंचने वाले सभी रास्तों पर 10 से 15 किमी तक जाम लग गया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रीवा से आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर अधिक भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद

प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा। लखनऊ लौट रहे श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी गाड़ी 3 घंटे से मलाका गांव के जाम में फंसी हुई है।

एमपी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

महाकुंभ से मध्य प्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। आज सुबह मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लग गई, जिसमें एक कल्पवासी टेंट जल गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

वाराणसी में लोगों ने ट्रेन के इंजन पर किया कब्जा

महाकुंभ 2025 के दौरान लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में यात्री बहुत बढ़ गए हैं, जिससे कई अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दृश्य वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देखा गया, जहां यात्रियों ने ट्रेन के इंजन पर कब्जा कर लिया। जगह नहीं मिलने पर लोग ट्रेन के इंजन में घुस गए और गेट बंद कर दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। हरदोई में भी कोच का गेट नहीं खोलने पर श्रद्धालु नाराज हो गए और हंगामा करने लगे, साथ ही ट्रेन में तोड़-फोड़ की।

MP में कई किलोमीटर लंबा जाम

पुलिस ने कहा, “आज प्रयागराज जाना लगभग असंभव है, क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।” सोशल मीडिया पर आए वीडियो में मध्यप्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर हजारों कारों और ट्रकों की लंबी कतारें दिख रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट तक, जो मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा है, 250 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। कई लोग यह दावा कर रहे हैं कि वे कई घंटों से सड़कों पर फंसे हुए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button